देश को नमन
देश को नमन


नमन करें हम इस देश को
जहां हम पैदा हुए
हमें अपना नाम दिया ।
नमन करें हम इस देश को
जो हमें देश के सुपुत्रों की
कहानियों से अवगत कराया है।
नमन करें हम उन योद्धाओं को
जो देश की सीमा में तैनात हैं
देश की सुरक्षा के लिए हैं।
नमन करें हम इस देश को
जहां चिकित्सकों ने
मरिजो़ को स्वस्थ करने का संकल्प लिया है।
नमन करें हम उन सबको
जो इस कोरोना काल में
हमारी सेवा कर रहे हैं।
नमन करें हम इस देश को
जिसकी पहचान तिरंगा है
और सदा रहेगी।