STORYMIRROR

Reena Tiwari

Drama Tragedy Action

3  

Reena Tiwari

Drama Tragedy Action

डॉक्टर

डॉक्टर

1 min
154

हैं जमीं पर भी भगवान के समान

करते हैं वो मेहनत अपनी जीं और जान

बचाने को अपने मरीज़ को

वो करते हैं हर मुमकिन काम

ना हों अगर डाक्टर इस दुनिया में

तो यूँ ही हो जाएगी ये धरती वीरान

करो सम्मान उनका दिल से

जिनकी वजह से सलामत हैं अपनो की जान।

नहीं देखते उम्र और रुतबा

बराबर हैं उनके लिए हर इंसान

कोरोना में भी डटे रहे वो

बनकर सबकी एक ढाल

हों सके तो मानना उनका कहना

यहीं सभी अपने हैं रखो सबका ध्यान

पेशा हैं उनका इलाज करना फिर भी 

माँगते हैं सबकी सलामती के लिए वरदान॥



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama