चुनाव आने वाले हैं...
चुनाव आने वाले हैं...
कोरोना से घिरा सारा देश
लोग व्यथा के मारे हैं
पर पटना में है चहल पहल
लगता है चुनाव आने वाले हैं।
बाढ़ से घिरा बिहार
लोगों को पानी में बहते देखा है
पर नेताजी वादा करने आए हैं
लगता है चुनाव आने वाले हैं।
डूबा है बिहार तो डूबा करे
इनके कान पर जू नहीं रेंगेगी
पर ये आपको चुनाव चिन्ह
तक पहुंचाने आए हैं
लगता है चुनाव आने वाले हैं।
