चलो वहां हो आते हैं
चलो वहां हो आते हैं
.चलो चलते हैं
सब से मिलकर आते हैं।
बहुत दिन हो गए घर में रहते,
कुछ अपनों की खोज खबर ले आते हैं ।
चल कुछ दिन वहां हो आते हैं।
कुछ अपनी कहेंगे कुछ उनकी सुनेंगे।
कुछ मजे करेंगे ।
कुछ गपशप करेंगे ।
समय का कुछ लुत्फ उठाएंगे।
चल कुछ दिन वहां हो आते हैं।
बरसों हो गए बहुत बुला रहे हैं ।
मगर हम अपनी परेशानी से ना जा पा रहे हैं।
अब हम थोड़े से खाली हो हो गए हैं।
चल थोड़ा समय का सदुपयोग कर आते हैं।
चल कुछ दिन हम वहां हो आते है।
