STORYMIRROR

Vaibhav Dwivedi

Inspirational

3  

Vaibhav Dwivedi

Inspirational

चलो तुम भी कुछ सिखा गए!

चलो तुम भी कुछ सिखा गए!

1 min
68

चलो तुम भी कुछ सिखा गए,

जिंदगी में इक नया पाठ प‌ढ़ा गए।

आएगा ये जिंदगी में काम बहोत,

चलो तुम भी कुछ सिखा गए।


बड़ा ग़ज़ब का पाठ था ये,

सिखाने वाला भी खास था ये,

जिंदगी में इक नया पाठ प‌ढ़ा गए।

चलो तुम भी कुछ सिखा गए।


हो जाता जो पूर्व में आभास ये सब,

कुछ तो अलग कर लेता मैं हां शायद तब,

जिंदगी में इक नया पाठ प‌ढ़ा गए।

चलो तुम भी कुछ सिखा गए।


है भूलना आसां नहीं मुश्किल बहुत है,

जो कर गए तुम, वो कहां हम भूल सकते,

जो पहुंच सकता मैं समय के पूर्व में अब,

तो बदल देता उस समय की गलतियों को,

जिस बेकदरी, बेबसी से गुजरे हैं हम,

तुम्हें भी वह अहसास करा सकते।


है मन किलसता हर समय ये बोलता है,

हर समय खुद से खुद को कोसता है,

बड़ी भारी गलती कर दी यार!

हर समय यह बोलता है।


जिंदगी में इक नया पाठ प‌ढ़ा गए

चलो तुम भी कुछ सिखा गए।


  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational