STORYMIRROR

Vaibhav Dwivedi

Others

2  

Vaibhav Dwivedi

Others

सपने

सपने

1 min
251

कुछ कर गुजरने को जी चाहता है,

सबसे अलग कुछ करने को जी चाहता है।

पर क्या?


बस इस सवाल का जवाब जानने को

जी चाहता है।

ना, हसरत है कि मैं कभी मिसाल बनूं...

हसरतें (सपने) अपनी पूरी करने को

जी चाहता है।


ना कोई पथ सूझता है,

ना ही ये मन मानता है,

हसरतें अपनी पूरी करने को जी चाहता है।


थक सा गया हूं, ऐ जिन्दगी कुछ तो बता,

रुक सा गया हूं, ऐ जिन्दगी कुछ तो बता,

इस बेबसी को दूर करने को जी चाहता है।

हसरतें अपनी पूरी करने को जी चाहता है।


इतनी विफलताओं से मन भर गया है,

टूट कर ये मन बिखर सा गया है,

रुक सा गया हूं, ऐ जिन्दगी कुछ तो बता।


इस बेबसी को दूर करने को जी चाहता है।

हसरतें अपनी पूरी करने को जी चाहता है।।



Rate this content
Log in