Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—a blueprint for a fair and prosperous future.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—a blueprint for a fair and prosperous future.

Madhu Pradhan

Inspirational

4.3  

Madhu Pradhan

Inspirational

चलो चलें सूरज के गांव २ कवी-श्री शिवनारायण जौहरी व

चलो चलें सूरज के गांव २ कवी-श्री शिवनारायण जौहरी व

1 min
61


हर पीड़ा चूम चूम

चलो चलें सूरज के गाँव !

पुष्प कुन्ज किसलय


और पवन के हिंडोले

गंध रंगे फूलों को

दे रहे झकोले

थकन धुले पाँवों के


गिन रहे फफोले

यौवन सी झूम उठे

यह सतरंगी शाम

जीवन सा झूम उठे

मस्ती में गाँव


यौवन पी झूम

थिरकन के पाँव

चलो चलो सूरज के गाँव !

जलते पल नंगे ही


बर्फ पर लिटाल दें

गीले पल फैलाकर

अरगनी पे डाल दें

खुशियों के हर पल को


रंग और गुलाल दें

ओढ़ चलें चूम झूम

निरगुनिया चाम

चलो चलें सूरज के गांव।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational