चलो चलें मतदान करें
चलो चलें मतदान करें


आओ मतदान करें
लोकतंत्र का सम्मान करें।
निकलकर घरों से
पोलिंग बूथ पर जायें।
अपने मनचाहे नेता को
वोट दे आयें।
चलो चलें ओ साथी
झटपट हम मतदान करें
लोकतंत्र का सम्मान करें।
वोट से ही जनता की
शक्तियाँ झलकतीं हैं।
वोट से ही सत्ताएँ
बनती-पलटती हैं।
इसीलिए ओ साथी !
चलो चलें मतदान करें
लोकतंत्र का सम्मान करें।