चलो चले घोसियार स्कूल
चलो चले घोसियार स्कूल
चलो चले -2 घोसियार स्कूल चलो चले ।
जहां शिक्षा सारे मुफ्त मिले मुफ्त मिले ।
वहा शिक्षक सारे उत्तम मिले ।
जहां शिक्षा के है बाग खिले ।
चलो चले -2 घोसियार स्कूल चलो चले।
जिला से लेकर जनपद से होकर राज्य स्तरीय तक है बच्चे पहुंचे।
स्कॉलरशिप हो या इंस्पेयरअवार्ड सब में है घोसियार के बच्चे ।
चलो चले -2 घोसियार स्कूल चलो चले।
जहां इंसानियत को पहली शिक्षा बताया जाता है ।
छोटे बड़े से कैसे पेश आये यह सिखाया जाता है ।
