होली पर कविता
होली पर कविता
1 min
79
रंगो का त्यौहार है होली
खुशियों की बौछार है होली
एक दूसरे को रंग लगाते हैं
दुश्मन भी आपस में गले मिल जाते हैं
गुझिया गुलगुला हम खाते हैं
छोटे बड़े को गुलाल लगाकर पाव छूते हैं
प्रलाहद होलिका से बच कर आए
इसी की खुशी में पूरी दुनिया होली मनाए।
