STORYMIRROR

monika kakodia

Inspirational

4  

monika kakodia

Inspirational

बसता है भारत मेरा

बसता है भारत मेरा

1 min
406

बसता है भारत मेरा

राम में, रहमान में

रहीम में, घनश्याम में

रामायण में, पुराण में

ईश्वर में, अल्लाह पाक में

बसता है भारत मेरा


बसता है भारत मेरा

ईद में ,रमज़ान में

मौलवी की अज़ान में

आरती के गान में

नानक की गुरबान में

बसता है भारत मेरा


बसता है भारत मेरा

सेवइयों की मिठास में

दीपावली के प्रकाश में

होली के गुलाल में

लोहड़ी की ताल में

बसता है भारत मेरा


बसता है भारत मेरा

सत्य लोक व्यवहार में

एकता के नेक रिवाज़ में

उज्ज्वल भविष्य विकास में

इस ओर बढ़ते आगाज़ में

बसता है भारत मेरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational