बसंत ऋतु का आगमन
बसंत ऋतु का आगमन
देखों आया वसंत ऋतु का मौसम,
कितना खुशहाल और प्रभावशाली है,
यह जब आती है,
प्रकृति में सबकुछ जाग्रत कर देती है,
पेड़- पौधे,घास, फूल, फसलें, पशु,
मनुष्यों को सर्दी के मौसम की
लम्बी नींद से सभी को जागती है,
मनुष्य भी हल्के कपड़े पहनने लगते हैं,
देखो आया वसंत ऋतु का मौसम,
पेड़ों पर नई पत्तियां और देखों शाखाएं आई,
फूल भी तरोताजा और रंगीन दिखाई दे रहे हैं,
यह कितना सुन्दर वसंत ऋतु का मौसम,
किसानों के मन में है खुशियां छाई,
घर घर में हरियाली छाई,
हरियाली वसंत ऋतु में आई,
आओं इस धारा पर स्वागत हैं,
वसंत ऋतु आपका,
देखों आया वसंत ऋतु का मौसम।
