STORYMIRROR

Vivek Netan

Romance

4  

Vivek Netan

Romance

बस यही मुझे लगता है

बस यही मुझे लगता है

1 min
253

तुमसे मिलना तो चाहता हूँ मगर

तुमसे मिलने से भी डर लगता है

खुशी तो होती है आपसे मिलने में

मगर मिल के बिछड़ने का डर लगता है


जब से मिली है नजरे तुम से सनम

यह जीवन एक सपना सा लगता है

जिसके नाम कर दी यह जिंदगी मैंने 

पता नही मुझको की वो मेरा क्या लगता है


जब पास तुम होते हो हमदम मेरे

वक़्त भी रुका रुका सा लगता है

तेरे बिन अकेली सिसकती रातों में 

हवा का झोंका भी तूफान सा लगता है


दुनिया में और खूबसूरती होगी ही नहीं

तुम्हे देख कर तो बस यही मुझे लगता है

जरा मेरे दिल की धड़कनों की दुआ सुन तो

तू ही मुझे अपनी मुहब्बत का खुदा लगता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance