बोझिल हृदय
बोझिल हृदय
क्या किसी मनुष्य की देह में,
दो हृदय होना सम्भव है...
ये प्रश्न उठा एक सभा में
जहां वाद-विवाद का विषय था
"बोझिल हृदय"
ये प्रश्न है एक स्त्री की ओर से
जो अपने गर्भ में
एक ह्रदय और समाये हुए है।
______________________________________
