रत्नगर्भा याद करती होगी!!
रत्नगर्भा याद करती होगी!!
1 min
192
धरा याद करती होगी
गिरे हुए वृक्ष के शिखर से भू चुम्बन के वक़्त
उसके सृजन को!
धरा याद करती होगी
कोपलों के अंतिम श्वसन को देख
उनके सृजन हेतु अपने गर्भ से बहे रक्त की पराकाष्ठा को!
वो रत्नगर्भा याद करती होगी
अपने दुधमुंहे बच्चे पर हथियार का प्रहार देख
प्रसव पीड़ा के विरह को!
worldenviromentday2021
