बहुत याद आते हो
बहुत याद आते हो
रात के अंधेरे में
मुझे तन्हाई सताती है।
कुछ बातें कुछ आहें
कुछ बाहें याद आती हैं।
इस तरह मुझे क्यों सताते हो।
क्या करूं तुम बहुत याद आते हो।
तुमसे मिलने के बाद
दिल पास रहा न मेरे।
हाथों से निकलते चले
पल जो तुमसे मिले।
इस तरह मुझे क्यों तड़पाते हो।
क्या करूँ तुम बहुत याद आते हो।

