भगत सिंह की होली
भगत सिंह की होली
भगत सिंह हीरो है अपना
जिसने देखा था आज़ादी का सपना
सिर्फ भाषण और बातो से आजादी नहीं आयी थी
भगत सिंह ने अपनी पुरी जवानी लगाई थी!
देश सुनेगा ये पुकार
भगत सिंह को शहीद का दर्जा दो सरकार,
देश अपना बढ़ता जाएगा
वो वीर सपूत न लौट के आएगा,
कर सके हम देश के लिए कुछ
भगत का जीवन हमें यही सिखाएगा,
आज़ादी पाने का जिसने देखा था सपना,
बॉलीवुड नहीं
भगत सिंह ही हीरो है अपना,
भगत सिंह ने खेली होली
रंगीन देश कर डाला था,
किया देश पर सबकुछ न्योछावर
होली का मतलब समझा डाला था,
स्वीकार किया था देश के लिए मरना
उसकी इज्जत बढ़ाना कर्त्तव्य है अपना,
अब हिम्मत तो थोड़ी दिखानी होगी
उसने किया इतना देश के लिए
हमें भी हाज़री लगानी होगी,
आज कल हर बार होगी
देश में सिर्फ भगत की जय जय कार होगी।
