STORYMIRROR

Hemant Latta

Inspirational

3  

Hemant Latta

Inspirational

भगत सिंह की होली

भगत सिंह की होली

1 min
620

भगत सिंह हीरो है अपना

जिसने देखा था आज़ादी का सपना

सिर्फ भाषण और बातो से आजादी नहीं आयी थी

भगत सिंह ने अपनी पुरी जवानी लगाई थी!

देश सुनेगा ये पुकार

भगत सिंह को शहीद का दर्जा दो सरकार,

देश अपना बढ़ता जाएगा

वो वीर सपूत न लौट के आएगा,

कर सके हम देश के लिए कुछ

भगत का जीवन हमें यही सिखाएगा,

आज़ादी पाने का जिसने देखा था सपना,

बॉलीवुड नहीं

भगत सिंह ही हीरो है अपना,

भगत सिंह ने खेली होली

रंगीन देश कर डाला था,

किया देश पर सबकुछ न्योछावर

होली का मतलब समझा डाला था,

स्वीकार किया था देश के लिए मरना

उसकी इज्जत बढ़ाना कर्त्तव्य है अपना,

अब हिम्मत तो थोड़ी दिखानी होगी

उसने किया इतना देश के लिए

हमें भी हाज़री लगानी होगी,

आज कल हर बार होगी

देश में सिर्फ भगत की जय जय कार होगी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational