भारत महान
भारत महान
मेरा भारत मेरा प्यारा
भारत विश्व महान है
सबसे न्यारा सबसे प्यारा
मेरा हिंदुस्तान है
आज़ादी का अलख जगाते
सैनिक विश्व महान है
मेरा भारत मेरा प्यारा
भारत विश्व महान है
वीर सुभाष की भूमि है यह
तुम मुझे खून दो मैं आज़ादी
दूंगा नारा इक वरदान है
गांधी नेहरू का देश है प्यारा
मेरा देश विश्व महान है
स्वराज असहयोग आंदोलन
गांधीजी ने ख़ूब किया
अहिंसा के बल पर उन्होंने
अंग्रेजों को खदेड़ दिया
नेहरू ने सविनय अवज्ञा आंदोलन
उन्नीस सौ चालीस सन् में भाग लिया
सन् उन्नीस सौ बयालीस में
भारत छोड़ो आंदोलन
को शुरुआत किया
अंग्रेजों ने जेल में भेजा सब ने
नेहरू का लोहा मान लिया
लाला लाजपत राय ने साइमन
कमीशन के विरोध में अंग्रेजों की
लाठी खाई
प्राण न्योछावर करके उन्होंने
देश को आजादी दिलवाई
लाल बाल पाल मशहूर हुए और
आजादी में महती भूमिका निभाई
भगत सिंह सुखदेव राजगुरु
ने अंग्रेजों से फांसी खाई
बंकिम चंद्र चटर्जी जी ने
वंदे मातरम् का यशोगान किया
और आज़ादी की अलख जगाई
वीर स्वतंत्रता सेनानी पर
हम सबको अभिमान है
मेरा भारत मेरा प्यारा
मेरा भारत विश्व में महान है।
