STORYMIRROR

Rajeev Tripathi

Inspirational

4  

Rajeev Tripathi

Inspirational

भारत महान

भारत महान

1 min
327

मेरा भारत मेरा प्यारा

भारत विश्व महान है

सबसे न्यारा सबसे प्यारा

मेरा हिंदुस्तान है

आज़ादी का अलख जगाते

सैनिक विश्व महान है

मेरा भारत मेरा प्यारा

भारत विश्व महान है

वीर सुभाष की भूमि है यह

तुम मुझे खून दो मैं आज़ादी

दूंगा नारा इक वरदान है

गांधी नेहरू का देश है प्यारा

मेरा देश विश्व महान है

स्वराज असहयोग आंदोलन

गांधीजी ने ख़ूब किया

अहिंसा के बल पर उन्होंने

अंग्रेजों को खदेड़ दिया

नेहरू ने सविनय अवज्ञा आंदोलन

उन्नीस सौ चालीस सन् में भाग लिया 

सन् उन्नीस सौ बयालीस में

भारत छोड़ो आंदोलन

को शुरुआत किया

अंग्रेजों ने जेल में भेजा सब ने 

नेहरू का लोहा मान लिया

लाला लाजपत राय ने साइमन

कमीशन के विरोध में अंग्रेजों की

लाठी खाई

प्राण न्योछावर करके उन्होंने

देश को आजादी दिलवाई

लाल बाल पाल मशहूर हुए और

आजादी में महती भूमिका निभाई 

भगत सिंह सुखदेव राजगुरु

ने अंग्रेजों से फांसी खाई

बंकिम चंद्र चटर्जी जी ने

वंदे मातरम् का यशोगान किया

और आज़ादी की अलख जगाई 

वीर स्वतंत्रता सेनानी पर

हम सबको अभिमान है

मेरा भारत मेरा प्यारा

मेरा भारत विश्व में महान है।


 

   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational