STORYMIRROR

रिपुदमन झा "पिनाकी"

Inspirational

4  

रिपुदमन झा "पिनाकी"

Inspirational

भारत के वीर

भारत के वीर

1 min
513


किसी एक की कुर्बानी से देश नहीं आज़ाद हुआ

मिटे अनगिनत देश पे तब जाकर आज़ाद हुआ।

कोई एक तो नाम नहीं जिसका मैं नाम यहां लिखूं

हमें डूबने से बचा लो इस वायरस के समंदर से ।।

कभी मुगल से कभी अंग्रेजों से देश के लिए लड़े

चट्टानों की तरह देश के दुश्मन के आगे थे अड़े।

वीर भगत सिंह राजगुरु सुखदेव और आजाद यहां

राणा सांगा वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप यहां।

लक्ष्मी बाई मंगल पांडे बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां

भारत माता की रक्षा में हँसते हँसते दे दी जाँ।

नेता जी सुभाषचन्द्र सावरकर उधम सिंह जैसे वीर

देकर अपनी कुर्बानी भारत की बदली तकदीर।

ऐसे कितने और लाल इस धरती पर कुर्बान हुए

कुछ के नाम रहे होठों पर और कई गुमनाम हुए।

पर भारत की आज़ादी में जिस जिस का योगदान रहा

अमर नाम बलिदानी का है बहुमूल्य बलिदान रहा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational