STORYMIRROR

Imran Raza Shaikh

Inspirational Others Children

3  

Imran Raza Shaikh

Inspirational Others Children

भारत के शूरवीर

भारत के शूरवीर

1 min
625

हम ऐसे भारत देश के वासी है,

जहाँ अंग्रेजों ने मासूमियत की लगाई गई फांसी है,


जहाँ बापूजी ने कहा नहीं करना हैं हिंसा,

तब ही तो उनकी हो रही है प्रशंसा,


नेहरूजी के लाड़ले थे बच्चे,

सदा कहते 'बच्चे मन के सच्चे


शास्त्री जी ने कहे हैं कुछ शब्द महान,

'जय जवान जय किसान',


अंग्रेजों ने किया था राज 150 साल, 

दे रहे थे उनकी पीढ़ियों को मिसाल,


पर यह सोचना उनका था बहुत गलत, 

और स्वतंत्रता सैलानियों ने दी यह बाजी पलट,


अहिंसा से जीती ये लड़ाई,

अंग्रेजों को भी खूब धूल चटाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational