भारत के मुसलमान
भारत के मुसलमान


ऐसे हैं भारत के मुसलमान
अपनी मिट्टी के लिए
सर कलम करा देंगे
उठेगी नज़र अगर दुश्मन
की तो आग लगा देंगे
ऐसे हैं भारत के मुसलमान
जिंदगी है जब तक
यहीं जियेंगे यहीं मरेंगे
जाने को अगर
कहा किसी ने
तो उससे मरते
दम तक लड़ेंगे
ऐसे हैं भारत के मुसलमान
देखेगा अगर कोई
भारत माँ की तरफ आँख
उठाकर तो
एक बेटा बनकर
आँख नोच लेंगे
ऐसे हैं भारत क
े मुसलमान
इस मिट्टी मैं
खून बसा है
उन सब योद्धाओं का
चाहे वो
हिन्दू हो मुस्लिम हो
या हो सिख ईसाई
करते हैं दिल से सम्मान
मगर कहेगा अगर कोई
गोडसे को देशभक्त
तो करेंगे उसका बहिष्कार
ऐसे हैं भारत के मुसलमान
तुलना न करो हमारी
उन आतंकवादियों से
जिनकी नहीं होती
कोई धर्म और जात
पूरे दिल से करते हैं अपने
भारत का सम्मान
ऐसे हैं हम भारत के मुसलमान।