बेटी मेरा अभिमान
बेटी मेरा अभिमान
बेटी मेरा अभिमान
मां की होती है परछाई बेटियां।
पापा की होती हैं जान बेटियां।
बेटी मेरा अभिमान
ममता की मूरत होती हैं बेटियां।
घर की रोनक होती हैं बेटियां।
बेटी मेरा अभिमान।
पापा का घर छोड़ जाती हैं बेटियां।
ससुराल की शान होती हैं बेटियां।
बेटी मेरा अभिमान
भाई के लिए बहन होती हैं बेटियां।
संतान के लिए मा होती हैं बेटियां।
बेटी मेरा अभिमान
सारा संसार का सुख देती बेटियां
बड़े नसीबों से घर में होती बेटियां।
बेटी मेरा अभिमान
हर जख्म का इलाज है बेटियां।
पापा अनमोल रत्न है बेटियां।
बेटी मेरा अभिमान
