सितारों की अजीब दुनिया
सितारों की अजीब दुनिया
सितारों की अजीब दुनिया
एक तरफ गगन देखूँ तो
लगे सुंदर दुनिया सारी।
सितारों की अजीब दुनिया
मुझको लगती प्यारी प्यारी।
सात ऋषि के नाम से मशहूर
सप्तशती नाम के तारा जुथ।
सितारों की अजीब दुनिया
मुझको लगती प्यारी प्यारी।
मुझको जितने अच्छे लगते मामा
उतने अच्छे लगते मेरे चंदा मामा।
सितारों की अजीब दुनिया
मुझको लगती प्यारी प्यारी।
जितना सूरज का होना जरूरी
उतना मां पिता का होना जरूरी।
सितारों की अजीब दुनिया
मुझको लगती प्यारी प्यारी।
सबसे चमकता ध्रुव तारा है
शिक्षण चमकता जीवन सारा है।
सितारों की अजीब दुनिया
मुझको लगती प्यारी प्यारी।
