तेरी यादें
तेरी यादें
1 min
164
आँखें तो तेरी थीं, यादें वो मेरी थीं।
यादें थीं मगर वो बिल्कुल सच्ची।
अब आँखें मेरी नम हैं,
बातें, यादें तेरी थोड़ी कम हैं।
जब तू ही नहीं मेरे संग है,
हर शाम में तेरा ही ग़म है।

