STORYMIRROR

kirshna arya

Children Stories Classics Inspirational

4  

kirshna arya

Children Stories Classics Inspirational

मैं हूं वहां से

मैं हूं वहां से

1 min
267


मैं हूं वहां से जहां दुआएं असर करतीं
जहां हवाओं में भी खुशबू बसर करतीं

जहां लोग सरल हैं मन से सच्चे
जहां हर ऋतु के संग धरती सजे

जहां हर कण में बसी है भक्ति की खुशबू
जहां परे हैं मंदिरों की घंटियों के सुर

जहां देवी देवता हमें सही राह दिखाते
हमारी समस्याओं का समाधान बताते

मैं सुनता हूं वहां वादियों के गीत
जहां पत्तों की सरसराहट है संगीत

जहां नदियां गा रही जीवन की माला
जहां मिट्टी में है जादू और सन्तोष आला


Rate this content
Log in