STORYMIRROR

Madan Kumar Gankoti

Action Inspirational

3  

Madan Kumar Gankoti

Action Inspirational

बेहतर कल के लिए

बेहतर कल के लिए

1 min
160


बेहतर कल के लिए कुछ कर गुजरना है,

तोड़कर मुश्किलों को अब आगे बढ़ना है l 


ऐसा कोई काम नहीं जो हो नहीं सकता,

कमजोरियों को भूलकर आगे बढ़ना है l


कोशिश नहीं अब खुद को बुलंद करना है,

सहारे की जरूरत नहीं खुद आगे बढ़ना है l 


कामयाबी के लिए हद से गुजर जाना है,

काँटों भरे राहों पे चलकर आगे बढ़ना है l



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action