बढ़े चलो
बढ़े चलो
फूल बिछे हो या काटे हो
आगे बढ़ते चलो
जिंदगी हर दम
हर घड़ी परीक्षा लेती है
हार कर मत बेटो
बडे़ चलो
यही जीवन का खेल है
जिंदगी में कभी
खुशी हो या तो गम
यही जिंदगी का खेल है
हिम्मत कभी ना छोड़ो
कभी किसी से भिक ना मागो
बस चले चलो
जब तक है जिंदगी
बढ़े चलो।