बाँहों में भर लो प्यार से
बाँहों में भर लो प्यार से
जिंदग्गी में हर बार सिर्फ़
तुमसे ही प्यार हो
हर खुशी तुम्हे दे पाऊँ और
छोटा सा परिवार हो
तुम्हारी एक एक जरूरत
सब पल में पूरा हो
तुम पर कोई गम न आये
लड़ जाऊँगा मैं खुदा से
तेरे आँख में गर आँसू आये
हर लफ्ज में तेरा नाम होगा
मेरे हर दुवा में तुम ही हो
कभी तुम रूठना नही मुझसे
बाहों में भर लो प्यार से
तुम ही तो मेरे अरमान हो
तुम्हारे कदमों पर हमेशा
फूलों की बौछार हो
हर खुशी तुम्हे दे पाऊँ और
छोटा सा परिवार हो

