STORYMIRROR

Shweta Mangal

Inspirational

3  

Shweta Mangal

Inspirational

अस्तित्व की खोज

अस्तित्व की खोज

1 min
277

कभी कभी मुझे

यह अहसास होता है

कहीं में एक भंवर में तो नहीं।


 दूसरों को देख देख कर

उनसा ही बनने की सोच में

 कहीं स्वयं के व्यक्तित्व को

इस पृष्ठ रूपी जीवन से

 कलम की स्याही के समान 

मिटा तो नहीं रही हूँ।


 कहीं ऐसा न हो

 की दूसरों सा बनने के उपक्रम में

मैं अपने आप को खो बैठूँ।


और रह जायूँ इस विस्तृत संसार में

एक निरीह सफ़ेद गाय के सामान

 अकेली निःसहाय।


मुझे अपने आप में इस हेतु करना होगा

आत्म विश्वास का संचार

मानना होगा 

मेरा भी एक अस्तित्व है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational