"अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस"
"अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस"
13 अप्रैल है, बड़ा खास
अंतरराष्ट्रीय जाट दिन आज
भारत देश में होते है, जाट
बहुत ज्यादा खुशमिजाज
जब अपनी पर आ जाये
यहां खड़ी कर देते है, जाट
अच्छों-अच्छों की खाट
मुख्य कर्म इनका कृषि,
खेती के यह बड़े ऋषि,
पर मौका आ जाने पर
दिखाते क्षत्रिय जज्बात
औरंगजेब को दिखाया
जाट है, बड़े लाड़साब
अंग्रेज बताई, औकात
दुश्मन ने भी दी, दाद
सूरजमल, बदनसिंह की,
वीरता में थी, बड़ी बात
जाटों के होते है, साखी,
भारत में निराले ठाठ
अच्छी खासी इनकी,
भारत में है, तादाद
आज राजनीति हो
या हो फौजी किताब
हर जगह पर, कर रहे
जाट भाई सिंहनाद
हिन्दुओं की यह जात,
निडरता गुण है, खास
जिसका भी दे, साथ
नहीं छोड़ते है, हाथ
जिससे शत्रुता हो, न
उसके खट्टे करते, दांत
जाट से रख, तू संवाद
जिंदगी में बनेगी, बात
जाटों का है, दुनिया में
बड़ा अनोखा, इतिहास
जाट कौम शांतिप्रिय है
पर जो छेड़े, बिना बात
उसे देते है, तम की रात
चलते, सदा सीना तान
जाट है, हिंद की शान।
