STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Inspirational

3  

Kavita Sharrma

Inspirational

अनोखा चित्रकार

अनोखा चित्रकार

1 min
303

खुदा की चित्रकारी का क्या कहना

लगता है जैसे सब हो इक सपना 

फल सब मीठे पर स्वाद अलग फूलों के रंग कितने चटख 

नदियाँ कल -कल बहती जाएं चट्टानों से भी न घबराएं 

हर भरे जंगल कितने प्राणियों का जो हैं

घर इक इक पेड़ जो प्राण वायु से है लबरेज 

निशुल्क हमारी सांसों का संचालन करता जाये 

वाह विधाता तेरे उपकारों को कहाँ तक गिनायें ।

मिट्टी की जादूगरी तो देखो इक बीज को पेड बना दे 

इक बीज से बन जाएं कितने अनंत फल

सारे मौममों का समय -समय पर बदलना 

भरता खुशियों से जीवन को कितना

सब मनुष्य बनाये तो इक जैसे पर रंग रुप में अंतर है वैसे

वाह तेरी चित्रकारी का क्या कहना बनाई बहुत खूब तूने हर इक रचना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational