अंकुरित
अंकुरित
नये सपनों की
हरित परिवेश में
उत्साहित शिक्षार्थियों की
संतुष्टि हेतु
हम शिक्षक कार्यकर्ताओं ने
अपने दृढ़संकल्प और
कर्त्तव्यनिष्ठा से
विवेकानंद केंद्र विद्यालय, खटखटी को भारत के
असम राज्य की
कार्बी आंग्लांग जिले में
एक सुप्रतिष्ठित
अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालय की
परकाष्ठा में
सफलतापूर्वक
उच्च-स्थान प्रदान
करने की
ठान ली है...!
स्वामी विवेकानंद जी के
जाग्रत भारत
को प्रबुद्धजनों से
भर देने की
महा
न स्वप्न को
एक साकार रूप देने में...
भारत माँ को
आत्मनिर्भरता देने की...
युवाशक्ति को
समर्थ बनाने का
जो ध्येय
तय किया था,
उसे माननीय एकनाथ रानाडे जी ने "विवेकानंद केंद्र" के रूप में
सजीव रखने का
जो वीड़ा उठाया था,
उसे पूरा करने की
ईमानदार कोशिश में
हम शिक्षक कार्यकर्ता
कोई कसर
बाकी न रखने की
ठान ली है...!
हाँ, हमने भारत माँ को
श्रेष्ठता एवं आध्यात्मिक
परिवेश से
भर देने की
ठान ली है...!