STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Tragedy Inspirational

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Tragedy Inspirational

अनचाही बेटियां

अनचाही बेटियां

1 min
226

कभी कोई जमाना था जब बेटियां अनचाही होती थी 

उनके आने की आहट से ही 

तिलमिलाहट, उबकाई होती थी 


कोख में ही मार देते थे उन्हें 

या फिर पैदा होने पर गला घोंट देते 

इतना भेदभाव किया जाता था उनसे 

कि उन्हें खुद मरने को मजबूर कर देते 


बड़ी जीवट वाली होती हैं बेटियां 

हर कदम संघर्ष करतीं रहतीं हैं 

कांटों के बीच रहकर के भी 

गुलाब की तरह खिलती रहतीं हैं 


अपनी खुशबू से महकाती हैं घर आंगन 

अपनी सेवा से रखतीं हैं खुश सबको 

अपने त्याग और तपस्या के कारण 

वह "तुलसी" की तरह प्रिय है रब को 


उसके श्राप का परिणाम 

आज फलीभूत हो रहा है 

अपने पापों के कारण मर्द

आज "कुंवारा" ही रह रहा है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract