STORYMIRROR

Dharmendra Soni

Inspirational

3  

Dharmendra Soni

Inspirational

अमर जवान

अमर जवान

1 min
60


मातृभूमि की रक्षा के लिए जिसने किया अपना बलिदान

रक्त रंजित शीशो का जिसने किया रणचंडी को आहवान 

तुम ही हो वीर भारत के तुम ही हो अमर जवान। 

युद्ध भूमि में युद्ध को ललकारे करे शत्रुओं पर जमकर वार 

हिला दे अपनी गर्जना से आसमा को और तूफान को भी कर दे हैरान 

तुम ही हो वीर भारत के तुम ही हो अमर जवान।

 

आँखों मे जुनून जीत का , और मुख में सिर्फ भारत माँ का नाम 

हाथों में लेकर तिरंगा जो लिखने चले नया इतिहास 

तुम ही हो वीर भारत के तुम ही हो अमर जवान। 

जो बना दे हर चाल को अपना गुलाम और चले शेर की चाल

चकमा देकर शत्रुओ को दिखा दे उनकी असली औकात 

तुम ही हो वीर भारत के तुम ही हो अमर जवान।


Rate this content
Log in