हिंदुस्तान का परचम है लहराया
हिंदुस्तान का परचम है लहराया
1 min
23.1K
आज सारे विश्व में हिंदुस्तान का परचम है लहराया
हमने अपनी संस्कृति का पाठ सबको पढ़ाया
अब न मिलाता कोई हाथ किसी से
सबने नमस्कार का अभिवादन है स्वीकारा।
आज सारे विश्व में हिंदुस्तान का परचम है लहराया।
जो बजाते थे गाने तेज़ आवाज में
थिरकाते थे कदम डीजे की थाक में
आज घन्टी, थाल और शंख नांद ने
सबको है बंद कराया।
आज सारे विश्व में हिंदुस्तान का परचम है लहराया।
देश के हित के लिए सबने ऐसा सहयोग दिखाया
भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाया ।
न सोचा सिर्फ हमने अपने देश के बारे में
सभी देश के लिए मदद का हाथ बढ़ाया
आज सारे विश्व में हिंदुस्तान का परचम है लहराया।
