STORYMIRROR

कल्पना रामानी

Inspirational

4  

कल्पना रामानी

Inspirational

प्रभात वंदना की है

प्रभात वंदना की है

1 min
757

फना हुईं गुलामियाँ

ये ऋतु स्वतंत्र्रता की है

अमन की बात बोलिए

प्रभात, वंदना की है


लपेट लोभ, छल-कपट

बिछी हुई हैं गोटियाँ

विजित न जीत हो कि ये

बिसात, दासता की है। 

 

मिटे जो देश के लिए

शहीद, उनकी याद में 

जलाएँ इक दिया पुनः

ये रात प्रार्थना की है।


रहें न वे अपूर्ण अब

स्वतंत्र राजतंत्र में

जो ख्वाब हर सपूत के

जो आस हर सुता की है।


भुलाके द्वेष-क्लेश सब

करें नमन निशान को

सुयोग से मिली हमें

ये भू परम्परा की है।

 

सदय बनें, सुदृढ़ बनें

हृदय उतार लें चलो

हवाओं में घुली हुई

जो सीख हर ऋचा की है 


करें न अंध अनुकरण

विदेशी रीति-नीति का 

स्वदेश की पुकार ये

गुहार माँ धरा की है।   


रुकें न पग प्रयास के

झुके न अब ध्वजा कभी

बनी रहे स्वतन्त्रता

ये चाह ‘कल्पना’ की है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational