STORYMIRROR

कल्पना रामानी

Others

5.0  

कल्पना रामानी

Others

किताबें कहती हैं

किताबें कहती हैं

1 min
462


हमसे रखो न खार, किताबें कहती हैं।

हम भी चाहें प्यार, किताबें कहती हैं।


घर के अंदर घर हो एक हमारा भी। 

भव्य भाव संसार, किताबें कहती हैं।


खरीदकर ही साथ सहेजो जीवन भर

लेना नहीं उधार, किताबें कहती हैं।


बतियाएगा मित्र हमारा नित तुमसे 

हँसकर हर किरदार, किताबें कहती हैं।


धूल नमी दीमक से डर लगता हमको 

g>रखो स्वच्छ आगार, किताबें कहती हैं।


कभी न भूलो जो संदेश मिले हमसे

ऐसा हो इकरार, किताबें कहती हैं।


सजावटी हम नहीं सिर्फ, हमसे हर दिन

करो विमर्श विचार, किताबें कहती हैं।


सैर करो कोने कोने की खोल हमें 

चाहे जितनी बार, किताबें कहती हैं। 


रखो ‘कल्पना’ हर-पल हमें विचारों में

उपजेंगे सुविचार, किताबें कहती हैं।

 


Rate this content
Log in