STORYMIRROR

.प्रमोद घाटोळ

Inspirational

4  

.प्रमोद घाटोळ

Inspirational

अक्षय

अक्षय

1 min
318

जिनके मन में सदैव हो ध्यास

बंजर में उग जाती है घाँस

ध्येय हो जिनका पवित्र उच्चतम

ज्वाला भी बनती है छाँछ...


सच्चाई की राह धरे तो

बढ जाता है आत्मविश्वास

नीत नीत वही उन्नत होता

कभी न रहता दुजे का दास...


आजन्म पीडा वही सहता है

किस्मत के जो बाँधे धागे

नीला अंबर पहनकर चले तो

पूरे होते नेक इरादे...


सफलता का महामार्ग यही है

छोडना न कभी दृढ निश्चय

आगे आगे बढ़ते रहना

और बन जाओ तुम अक्षय!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational