अजनबी
अजनबी
एक अजनबी मिला हम को ऐसे,
जैसे कोई फ़रिश्ता मिल गया हो,
खो गये थे हम इस दुनिया में,
और जीना सिखा गया वो।
हम तो जी रहे थे उस पुरानी यादो के साथ,
ज़िंदगी का आयना दिखा गया वो,
हमने कभी प्यार को समझा ही नही था,
और प्यार करना सिखा गया वो।
बहुत कुछ कहना था उसे,
दिल का क्या हाल है बताना था उसे,
नहीं जानती मैं की ऐसा क्यूं हुआ,
पर बिना कुछ बताये चला गया वो।
शायद दिल की बात बया करने में हमसे देरी हो गई,
मन्नते तो बहुत की पर,
किसी ओर को बिना मांगे ही मिल गया वो,
नहीं मिला तो क्या हुआ,
मुजको मेरी पहचान दिखा गया वो।