अजीब वक्त है
अजीब वक्त है
हर व्यक्ति यहाँ अंदर ख़त्म हो रहा है
किसी ने फ़ोटो लेना छोड़ दिया
किसी ने अच्छे कपड़े पहनना छोड़ दिया
किसी ने लोगों से मिलना बंद कर दिया
कोई मोहब्बत नहीं कर रहा
कोई अपने प्यार को अपना नहीं रहा
किसी को तन्हाई पसंद है
कोई दोस्तों से नहीं मिल रहा
अजीब वक्त आ गया है
आदमी अंदर से ख़त्म हो रहा है।
