STORYMIRROR

Bhupendra Mall

Children Stories Others

3  

Bhupendra Mall

Children Stories Others

जब वो फ़ोटो से निकल कर आते है

जब वो फ़ोटो से निकल कर आते है

1 min
168

वो अभी भी मेरे साथ है 

और कुछ ग़लत नहीं होने देते

हाथ पर हाथ रखकर बैठते समय

वो मेरे हाथ पर अपना एक हाथ रखते है 

ओर दूसरे से मेरा माथा सहलाते है 

जिससे मुझे साहस मिलता है 

पापा मुझे इस हाल से लड़ना सिखाते है 

मेरे आँसू अपने रुमाल से पोंछते है 

बचपन के बच्चे की तरह प्यार लुटाते है 

जब वो फोटो से निकल कर आते है 



Rate this content
Log in