जब वो फ़ोटो से निकल कर आते है
जब वो फ़ोटो से निकल कर आते है
1 min
169
वो अभी भी मेरे साथ है
और कुछ ग़लत नहीं होने देते
हाथ पर हाथ रखकर बैठते समय
वो मेरे हाथ पर अपना एक हाथ रखते है
ओर दूसरे से मेरा माथा सहलाते है
जिससे मुझे साहस मिलता है
पापा मुझे इस हाल से लड़ना सिखाते है
मेरे आँसू अपने रुमाल से पोंछते है
बचपन के बच्चे की तरह प्यार लुटाते है
जब वो फोटो से निकल कर आते है।
