STORYMIRROR

Prajakta Waghmare

Abstract

3  

Prajakta Waghmare

Abstract

ऐसा करते हैं

ऐसा करते हैं

1 min
194


इस प्यार भरे रिश्ते को

एक नाम दे देते हैं

समेटकर इसको

एक आशियाना सजा देते हैं।


हर एक लम्हे को

जोड़कर अब खेल रचते हैं

उस खेल का हर एक दाँव

एक साथ मिलकर खेलते हैं।


ऐसे करते हैं

अब इस रिश्ते को मुकाम देते हैं

घरवालों के आशीर्वाद के साथ

इसे हमेशा के लिये सँजोए रखते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract