ऐसा करते हैं
ऐसा करते हैं
इस प्यार भरे रिश्ते को
एक नाम दे देते हैं
समेटकर इसको
एक आशियाना सजा देते हैं।
हर एक लम्हे को
जोड़कर अब खेल रचते हैं
उस खेल का हर एक दाँव
एक साथ मिलकर खेलते हैं।
ऐसे करते हैं
अब इस रिश्ते को मुकाम देते हैं
घरवालों के आशीर्वाद के साथ
इसे हमेशा के लिये सँजोए रखते हैं।