ऐसा करते है
ऐसा करते है
1 min
213
इस प्यार भरे रिश्ते को
एक नाम दे देते है
समेट कर इसको
एक आशियाना सजा देते है
हर एक लम्हे को
जोड़कर अब खेल रचते है
उस खेल का हर एक दाँव
एक साथ मिलकर खेलते है
ऐसे करते है
अब इस रिश्ते को मुकाम देते है
घरवालों के आशीर्वाद के साथ
इसे हमेशा के लिये सँजोए रखते है...
