अभी दूर जाना है
अभी दूर जाना है
आओ चलें साथ,
अभी दूर जाना है,
राम नाव लेकर,
सागर पार जाना है।
जब तक मिल न जाये मंजिल,
हमे चलते जाना है,
अभी मंजिल दूर नहीं है,
जो कृष्णा साथ जाना है।
लगेगा हमको भी जीत का चंदन,
महकेगी जहाँ सबकी मेहनत,
कुन्दन आओ चलें साथ,
अभी दूर जाना है।
अपने विवेक से,
दोस्तो के सहयोग से,
चलना सबको सिखा देना है।
आओ चलें साथ,
अभी दूर जाना है।
हो जाएँ विश्वप्रकाशित,
नए कीर्तिमानों से,
आओ चलें साथ,
अभी दूर जाना है।
