STORYMIRROR

Maanya Patawari

Abstract Others

4  

Maanya Patawari

Abstract Others

अब भी बाकी हैं शौक मेरे

अब भी बाकी हैं शौक मेरे

1 min
298

चाहे गिर जाऊं लाखों दफा 

गिर कर खुद को संभालूं

यह मेरे लिए जरूरी है ।


डर चोट का ना हो 

ना हो हार का ही 

हर डर को खुद से निकालूं 

यह मेरे लिए जरूरी है ।।


सांस तो भरेगी , ठोकर भी लगेगी

पथ शूलों से भरा ---

जीत की कसौटी पर हर ऊंचाई मुझे परखेगी ।

सवालों के घेरे भी होंगे, संदेह के फेरे भी होंगे 

मन आशा से प्रकाशित रहे 

जिंदगी तप के निखरेगी ।।


लक्ष्य को नहीं तजना, थक के नहीं रुकना 

थके कदमों को मंजिल तक चला लूं 

यह मेरे लिए जरूरी है ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract