STORYMIRROR

Tejas Poonia

Comedy

3  

Tejas Poonia

Comedy

आतंक ही आतंक है

आतंक ही आतंक है

1 min
14.6K


आतंक ही आतंक है
राजनीति का जातिवाद पर
धर्म का अधर्म पर
आतंक ही आतंक है
शिक्षक का शिक्षार्थी पर
माँ का बेटे पर
आतंक ही आतंक है
प्रेमिका का प्रेमी पर
पिता का पुत्री पर
आतंक ही आतंक है
जनता का नेता पर
नेता का जनता पर
आतंक ही आतंक है
स्कूलों का बच्चों पर
विश्विद्यालय का शोधार्थी पर
आतंक ही आतंक है
मौसम का किसान पर
किसान का अपने आप पर
आतंक ही आतंक है
कुलपति का उपकुलपति पर
उपकुलपति का प्रोफेसर पर
आतंक ही आतंक है
मार्क्स का संघ पर
संघ का मार्क्स पर
आतंक ही आतंक है
निर्गुण का सगुण पर
आस्तिक का नास्तिक पर
आतंक ही आतंक है
अमीरों का गरीबों पर
बाज़ार का उपभोक्ता पर
आतंक ही आतंक है
पितृसत्ता का मातृसत्ता पर
मातृसत्ता का स्वयं पर
आतंक ही आतंक है
रग रग में दौड़ते खून का
रग रग में दौड़ने वाले खून पर
आतंक ही आतंक है
भूखे का भूख पर
बलात्कारी का बलत्कृत पर
आतंक ही आतंक है
शिक्षित का अशिक्षित पर
पदासीन का पदच्युत पर
आतंक ही आतंक है
देवता का राक्षस पर
राक्षस का मनुष्य पर
आतंक ही आतंक है
होनहार का मंदबुद्धि पर
मंदबुद्धि का जड़बुद्धि पर
आतंक ही आतंक है
विकसित का विकासशील पर
विकासशील का अर्द्धविकासशील पर
आतंक ही आतंक है
शेर का हाथी पर
हाथी का कुत्ते पर
आतंक ही आतंक है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy