STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास

1 min
164

आत्मविश्वास से उजाला होता है

अंधेरे का मुंह सदा काला होता है

ख़ुद पे भरोसा ही हम लोगो को,

किसी रण मे जीताने वाला होता है

इसलिये रखो तुम खुद पे भरोसा,

ये खुशियों का रखवाला होता है

आत्मविश्वास से उजाला होता है


लहरों से ये तो उलझता रहता है,

आत्मविश्वास हिम्मतवाला होता है

हर मुसीबत को आसान कर देता,

आत्मविश्वास हंसी की माला होता है

टूट कर आईना भले जुड़ सकता है

आत्मविश्वास टूटा न जीत सकता है

इसलिये इसको साखी बरक़रार रख,

ये मौत में जिंदगी देनेवाला होता है

आत्मविश्वास से उजाला होता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational