आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
आत्मविश्वास से उजाला होता है
अंधेरे का मुंह सदा काला होता है
ख़ुद पे भरोसा ही हम लोगो को,
किसी रण मे जीताने वाला होता है
इसलिये रखो तुम खुद पे भरोसा,
ये खुशियों का रखवाला होता है
आत्मविश्वास से उजाला होता है
लहरों से ये तो उलझता रहता है,
आत्मविश्वास हिम्मतवाला होता है
हर मुसीबत को आसान कर देता,
आत्मविश्वास हंसी की माला होता है
टूट कर आईना भले जुड़ सकता है
आत्मविश्वास टूटा न जीत सकता है
इसलिये इसको साखी बरक़रार रख,
ये मौत में जिंदगी देनेवाला होता है
आत्मविश्वास से उजाला होता है