STORYMIRROR

Priyanka Shrivastava "शुभ्र"

Inspirational

4  

Priyanka Shrivastava "शुभ्र"

Inspirational

आँख और आँसू

आँख और आँसू

1 min
18

आँसू आँखों का गहना

नहीं चाहिए उसे  बहना

साथ निभाता बन सरूर

कभी सता बन जाता क्रूर।


आँखों का है यह परित्राता

नारी से इसका गहरा नाता

नारी के आँखों का है ये नूर

चमके आँखों में बन कोहिनूर।


बह निकला जो लगातार

बना दिया कमजोर नार

आँखों से जब ना टपके

पत्थर दिल इल्जाम लगे।


पलकों पर जो इसको रोका

पनीली है आँखें कह टोका

जो इसे सुखाया आँखों में 

उदास आँखें पाई लाखों में।


बात बात पर जो  टपकाए

त्रिया चरित्र का तमगा पाए

करता ये ऐसे अठखेली

जैसे कोई सखी सहेली।।


  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational