STORYMIRROR

goutam shaw

Abstract

4  

goutam shaw

Abstract

आकांक्षा तारे टिमटिमाते ( उल्का )

आकांक्षा तारे टिमटिमाते ( उल्का )

1 min
409


आकांक्षा तारे टिमटिमाते 

बस देखता मुस्कुराता 

रात के आंचल में छिपता

बचत बचता ...........


टूटा सितारा निशा के आगोश

अंदर से सुलगता सुलगे - सुलगे

सुलगता धुआँ कहीं न होय

बुझाता बुझा ..............


आसमान में' मैं' खोजता खोया

पिछड़ा एक अपने में झुलसते 

अंधकार में जलता बूझता जलता

खोया खोया...........


रिश्ता नाते सब अनेक दूर छोड़ें 

आकांक्षा को पूर्ति पूर्ण करे

आस लगाए जो देखें गगन 

टक टक............ 


सब का अपने -अपने दर्द

सब का अपने -अपने जख्म

टीम -टीम करता झुलसते

टक -टक, बचता, बुझाता, खोया....




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract