STORYMIRROR

Mamta Rani

Classics Inspirational

4  

Mamta Rani

Classics Inspirational

आगे बढ़ते जाओ तुम

आगे बढ़ते जाओ तुम

1 min
381

आगे बढ़ते जाओ तुम

जीवन के संघर्षों से डरकर

सफलता नहीं मिलती है

रास्ते में आये चुनोतियों से

हारकर विजय नहीं मिलती

उठो और संघर्ष करो


युद्ध के मैदान में डटकर खड़े रहो

धर्म अधर्म की लड़ाई में

धर्म के लिए लड़ते रहो

जब तक पाओ ना सफलता

हिम्मत बन खुद की डटे रहो


निश्चय करो संकल्प करो

युद्ध भूमि है ये धरती

ऐसे ना मन को हारो तुम

हरि हैं सहारा तुम्हारा

बस आगे बढ़ते जाओ तुम

सामना करो अपने डर का

समस्याओं से मत घबराओ तुम


ये जीवन भी एक रणभूमि है

मार्ग में आये बाधाओं से लड़कर

आगे बढ़ते जाओ तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics