आगे बढ़ते जाओ तुम
आगे बढ़ते जाओ तुम
आगे बढ़ते जाओ तुम
जीवन के संघर्षों से डरकर
सफलता नहीं मिलती है
रास्ते में आये चुनोतियों से
हारकर विजय नहीं मिलती
उठो और संघर्ष करो
युद्ध के मैदान में डटकर खड़े रहो
धर्म अधर्म की लड़ाई में
धर्म के लिए लड़ते रहो
जब तक पाओ ना सफलता
हिम्मत बन खुद की डटे रहो
निश्चय करो संकल्प करो
युद्ध भूमि है ये धरती
ऐसे ना मन को हारो तुम
हरि हैं सहारा तुम्हारा
बस आगे बढ़ते जाओ तुम
सामना करो अपने डर का
समस्याओं से मत घबराओ तुम
ये जीवन भी एक रणभूमि है
मार्ग में आये बाधाओं से लड़कर
आगे बढ़ते जाओ तुम।
